चेहरे पर आएगा बिना मेकअप के ग्‍लो, बस फॉलो करें Expert के ये Beauty Tips

 चेहरे पर आएगा बिना मेकअप के ग्‍लो, बस फॉलो करें Expert के ये Beauty Tips

अपनी स्‍किन को बेदाग और गोरा बनाने के लिए लड़कियां तमाम पैसा खर्च करती हैं। लेकिन अगर आप कुछ घरेलू उपाय आजमाएं तो आपकी स्‍किन को किसी भी महंगे प्रोडक्‍ट और ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।


चेहरे की रंगत अगर फीकी पड़ जाए तो लड़कियां परेशान हो जाती हैं। हर लड़की चाहती है कि उसका चेहरा बेदाग, गोरा और चमकदार बना रहे। मगर धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे की रंगत को बरकरार रख पाना काफी मुश्‍किल हो जाता है। वहीं, इन दिनों लॉकडाउन की वजह से लोगों का स्‍क्रीन टाइम भी काफी बढ़ गया है, जिससे लैपटॉप से निकलने वाली घातक किरणें स्‍किन को अंदर से खराब कर देती हैं।

यदि आप भी अपने चेहरे पर कील-मुंहासों के दाग, टैनिंग और झाइयों के कारण परेशान हैं और चेहरे के नूर को दोबारा वापस लाना चाहती हैं, तो एक्‍सपर्ट की सलाह आपके बड़े काम की हो सकती है। जी हां, एनबीटी ने अपने पाठकों के लिए कुछ ब्यूटिशन से बात की है, जो आपको ऐसे ब्‍यूटी टिप्‍स देंगे, जिसको आजमा कर आपकी स्‍किन दोबारा चमकदार और हेल्‍दी बन सकती है।

  1. कच्चा आलू



आलू के इस्‍तेमाल से स्‍निक से डार्क स्पॉट्स, पिंग्मेंटेशन और टैनिंग की परेशानी दूर होती है। यही नहीं अगर आपकी स्‍किन से ग्‍लो चला गया है तो भी आलू का फेस मास्‍क काफी काम आता है।

कच्चे आलू को घिसकर चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं। फिर दूसरे दिन कच्चा दूध लगाएं। इससे त्वचा के दाग हल्के हो जाते हैं। कद्दूकस किया हुआ खीरा त्वचा की क्लींजिंग और टोनिंग करता है।
रानू गौर

  • नारियल पानी


त्वचा के दाग दूर करने के लिए नारियल का पानी बहुत कारगर हैं। नारियल पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर उसे आइस ट्रे में डालकर बर्फ जमा दें। फिर रोज एक टुकड़ा निकल कर हल्के हाथों से चेहरे पर मलें। 10 मिनट बाद पानी से धो लें। नारियल के पानी में कैराटिन होता है, जो त्वचा की ऊपरी परत को हटाकर नई त्वचा विकसित करता है।

रानू गौर


Comments

Post a Comment

Popular Posts