10 नैचुरल उपाय अपनाएं और पिग्मेंटेशन से कैसे छुटकारा पाए
How to get rid of what are pigmentation (पिग्मेंटेशन क्या होता है इससे कैसे छुटकारा पा सकते हैं) पिग्मेंटेशन का सीधा सम्बन्ध आपकी त्वचा पर भूरे रंग के पेच के रूप में दिखाई देने वाले दाग़ धब्बे और झाइयों से है ऐसे में कुछ लोग महंगी-महंगी क्रीम और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं बावजूद इसके, धूप में जाते ही यह फिर बढ़ जाता है आप यह मान लेते हैं कि समय के साथ यह झाइयां भी हलकी पड़ जाएंगी हमारी माने तो दवाइयों और ट्रीटमेंट की बजाय घरेलू नुस्खों को आज़माकर देखें निश्चित ही आपको फायदा होगा यूं ही तो हमारी दादी-नानी इन नुस्खों पर नाज़ नहीं करती थीं कुछ खास बात होगी ना इनमें ! Organic-Secret-Beauty Tips पिगमेंटेशन के कारण- (Pigmentation Causes In Hindi मेलानोसाइट्स त्वचा में प्रोटीन मेलानिन का उत्पादन करते हैं l यही मेलानिन गोरी चमड़ी की तुलना में सांवले लोगों में ज्यादा होता है l उनकी वर्णक कोशिकाएं अधिक मेलानिन का उत्पादन करती हैं, जिससे उनकी त्वचा का रंग गहरा होता हैl यह मेलानाइजेशन की प्रक्रिया उन्हें सूर्य की पराबैगनी किरणों से बचाता है पिगमेंटेशन मेलानिन के उत्पादन को प्रभावित क...