How To Make Your Hands Younger ! Wrinkle free smooth hand's
How To Make Your Hands Younger & Wrinkle Free Smooth Hand's
सर्दियों में हमारे हाथ बहुत ही ज्यादा बेजान और डल दिखने लगते हैं हाथों की त्वचा बहुत ही सख्त हो जाती है और काफी ज्यादा बेकार से दिखाई देने लगते हैं और हम अपने हाथों की केयर वैसे भी कर पाते जेसी की हमे करनी चाहिए तो आईए में आपको बताती हूं ऐसी आसान सी टिप्स जिसे फॉलो कर कर आप अपने हाथों की अच्छे से केयर और सॉफ्ट और उन्हे रिंकल फ्री रख सकते है ।
(हाथों की देखभाल कैसे करें कैसे उन्हे जवान और रिंकल फ्री बनाए रखें)
Organic-Secret-beauty tips |
1. गुलाजल और ग्लिसरीन को समान मात्रा में लेकर अच्छी तरह मिलाकर हाथो की मालिश करें
Organic-Secret-beauty tips |
2. जिस पानी में आलू को उबाला जाता है उस पानी में हाथ डुबाकर रखने से हाथ मुलायम होते है
Organic-Secret-beauty tips |
3. एक बर्तन में जैतून का तेल लें दस मिनट तक इसमें अपने हाथ डुबोकर रखें बचे हुए तैल से मसाज करें एक हफ्ते तक रोजाना रात को यह प्रक्रिया दोहराने से हाथ सुंदर और मुलायम बनते हैं।
Organic-Secret-beauty tips |
4. नींबू और खीरे का रस बराबर मात्रा में मिलाकर कोहनी पर 10 -15 मिनट लगाने से त्वचा का कालापन दूर होता हैं ।
Organic-Secret-beauty tips |
5. एक टी स्पून शहद 1 टी स्पून अंडे की सफेदी 1 टी स्पून ग्लिसरीन और 2 टी स्पून जई का आटा मिलाकर पेस्ट बनाएं इसे हाथ पर लगाएं आधे घंटे बाद पानी से धो लें यह हाथो के लिए क्लींजर का काम करता हैं।
Organic-Secret-beauty tips |
6. बेसन में पानी और सरसो का तेल की कुछ बूंदे मिलाकर घोल तैयार करे और पूरे हाथो पर लगाएं 30 मिनट बाद रगड़ रगड़ धोएं हाथ मुलायम होंगे और अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा
Organic-Secret-beauty tips |
Nail care ( नेल की देखभाल कैसे करें )
नेल्स जो की हमारे हाथो को चार चांद लगाते हैं आपके नेल्स सुंदर हो तो आपके हाथो की शोभा और कई गुना ज्यादा बाद जाति है।
अच्छे और बड़े नेल्स के अपने ही फायदे है आप तरह तरह की नेल पेंट लगा कर उन्हे और भी सुन्दर और आकर्षित बना सकी है
कई तरह के नेल आर्ट जो की आज कल फैशन में जिनका चलन बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है आप वैसे ही अपने नेल्स में अलग अलग तरह के नेल आर्ट करवा सकती है
तो आईए देखते हैं कि नेल्स की केयर हम किन किन तरीके से कर सकते है और ऐसी कौन कौन सी चीजे है जिन्हे इस्तेमाल करके नेल्स को सुन्दर और आकर्षित बनाया जा सकता है
Organic-Secret-beauty tips |
1. यदि नाखून काफी सख़्त हों तो एक कटोरी गुनगुने पानी में 5-6 बूंद ग्लिसरीन या सेंधा नमक मिला लें उसमे 5-6 मिनट तक नाखूनों को डुबोकर रखें इससे नाखून मुलायम और आकर्षक नजर आएंगे
2. सप्ताह में एक दिन सरसो के तेल से हाथ और पैरों तथा नाखूनों की मालिश करें
3. नाखूनों पर नारियल के तेल की मालिश करने से उनकी स्वाभाविक चमक बढ़ती है।
4. नाखूनों की चमक और सफेदी बड़ाने के लिए उन्हें कुछ देर के लिए नींबू के रस में डूबो कर रखें।
Written by Ranu Gaur
Comments
Post a Comment