Homemade Black Natural Hair Dye

Homemade Natural Hair Pack & Dye ( आसानी से घर पर हेयर ब्लैक केसे करें ) 

बालों का सफेद होने आम समस्या हो चुकी है आज कल बुजुर्ग महिला तो ठीक ही है बल्कि जवान और कम उम्र के लोगों के लिए भी यह एक समस्या बन गई है कम उम्र में बालों का सफेद और कमजोर होना डैंड्रफ होना जेसी समस्या भी काफ़ी तेज़ी से बढ़ती जा रही है इसलिए आज हम एक ऐसी आसान और नैचुरल हेयर कलर की जानकारी देने जा रहे है जिससे आपके हेयर ब्लैक नैचुरल कलर के हो जाएंगे तो चलिए हम बताते है की वह क्या आसान तरीका है जिससे आपके हेयर हेल्थी डेंड्रफ फ्री और नेचुरली ब्लैक हो जाएंगे 


Organic-Secret-Beauty Tips


मेंहदी पाउडर 


कॉफी पाउडर 


मेथीदाना 


कड़ी पत्ता 


Organic-Secret-Beauty Tips


एक लोहे की कड़ाई लीजिए उसमे एक ग्लास पानी उबलने रखिए अब उसमें 1 टेबल स्पून मेथीदाना 1 टेबल स्पून कॉफी पाउडर 8 से 10 कड़ी पत्ता लीफ्स ये सब कुछ डाल कर अच्छे से उबालें फिर उसमे थोड़ा थोड़ा मेंहदी पाउडर डाल कर मिलाते रहिए ओवर नाइट उस पैक को रखिए और दूसरे दिन सुबह लगा कर 2 से 3 घंटे रखिए और धो लीजिए अपने बालों में पैक लगाने और धोने के बाद दो दिनों तक शैम्पू का उपयोग मत कीजिए ।




Written by Ranu Gaur






Comments