How To Make Ubtan At Home
How To Make Ubtan At Home
( घर में उबटन तैयार केसे करें )सर्दी में हमारी स्किन डल हो जाती हैं चेहरे का रंग सांवला होने लगता है जिसका कारण है सर्दी के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं जो हमारी त्वचा से पूरी नमी खींच लेती हैं त्वचा का निखार पूरी तरह खराब कर देती हैं और सर्दी के दिनों में ही ज्यादा शादी पार्टी के सीज़न होते हैं जहां हम ऐसे जाने का सोचते तक नहीं है क्योंकि हमारा अच्छा दिखना हमारे कॉन्फिडेंट को बढ़ाता है
इस लिए आप सर्दियों में उबटन लगाकर अपने चेहरे के रंग को निखार सकते हैं और यकीन मानिए आपकी चेहरे का निखार दुगना हो जाएगा
तो आईए देखते है बहुत ही आसान और झट पट बनने वाले उबटन में किन किन सामग्री की जरूरत पढ़ती हैं!
1. हल्दी
2. बेसन
3. सरसो का तेल
4. नींबू का रस
5. गुलाब जल
एक कटोरी या पलेट लीजिए उसमे दो बड़े टेबल स्पून बेसन आधी टेबल स्पून हल्दी पाउडर 1 टेबल स्पून नींबू का रस 2 टेबल स्पून स्पून सरसों का तेल 1 टेबल स्पून गुलाब जल लीजिए सबको अच्छे से मिक्स करे और इस उबटन को नहाने से पहले लगा के 10 मिनिट के लिए छोड़ दे अब हल्के हाथों से उसे रगड़ रगड़ कर उबटन को छुड़ा दे अब गुनगुने गर्म पानी से धो ले आप चाहें तो इस उबटन को पूरी बॉडी में भी लगा सकते है इससे स्किन में कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि हमारी त्वचा क्लीन होती हैं रंग निखरता है और स्किन हाइड्रेड होती हैं और ग्लोइंग हो जाती हैं !
Written by Ranu Gaur
Comments
Post a Comment